रैप की दुनिया में हलचल मनाएंगे नितिन कौशिक
मुंबई : कहते हैं हरियाणा के लोगों का खून गर्म होता है। इसलिए वे हर समय एक्शन के मूड में रहते हैं। यूं तो आजकल बॉलीवुड में भी हरियाणा के कलाकारों की धूम है। वो चाहे संगीत में हो या अभिनय में, हरियाणवी कलाकारों ने फिल्मी दुनिया में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दिखाई है इसलिए दंगल, सुल्तान जैसी बड़ी फिल्मों में भी हरियाणा ने अपना दमखम दिखाया है। अब बारी है हरियाणा में रोहतक के रहने वाले अभिनेता नितिन कौशिक की, जिनका एक्शन उनके डांस में नजऱ आने वाला है। नितिन बहुत जल्द निर्माता विनोद गुज्जर के सिंगल 2019 वीट सॉन्ग में अपना डांसिंग स्टाइल दिखाएंगे जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह बॉलीवुड का ऐसा रैपिंग सॉन्ग है, जो इस साल के सभी रैप गीतों को टक्कर देने के मकसद से बनाया गया है। नितिन कहते हैं कि रैप की दुनिया का यह अपने आप में अनोखा सॉन्ग है, जो दर्शकों को चौंकाने वाला काम करेगा।