रोनाल्डो की सफलता के पीछे है समांथा
पुरानी कहावत है कि हर सफल इंसान के पीछे एक महिला का हाथ होता है। दुनिया के सबसे अमीर और दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो यह बात पूरी तरह से लागू होती है। रियल मैड्रिड के लिए खेलने वाले रोनाल्डो को फुटबॉल जगत का सबसे फिट खिलाड़ी माना जाता है। उनके सिक्स पैक और मजबूत शरीर उन्हें समकालीन फुटबॉलरों से काफी आगे रखता है।
रोनाल्डो की बेहतरीन फिटनेस और सफलता के पीछे 37 वर्षीय महिला समांथा क्लेटन का हाथ है। ब्रिटेन की पूर्व ओलंपियन धाविक समांथा की बदौलत ही रोनाल्डो मैदान पर सबसे तेज और गोल करने में माहिर बने हैं। समांथा ने 2000 सिडनी ओलंपिक में 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर स्पर्धा में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व किया है। इसके बाद उन्होंने फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए उसमें अपना करियर बनाने का निश्चय किया।
समांथा न सिर्फ फिटनेस ट्रेनर हैं बल्कि फिटनेस मॉडल और ट्रैक कोच भी हैं। दिलचस्प बात यह है कि तमाम व्यवस्ताओं के बावजूद वह एक बेहतरीन पत्नी और जिम्मेदार मां भी हैं। समांथा ने अपने से दस साल बड़े पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी रोसी क्लेटन के साथ शादी की है। रोनाल्डो की समांथा से मुलाकात काफी सालों पहले अमेरिका में एक स्पोर्ट्स प्रोग्राम में हुई थी।
इस दौरान वह समांथा के फिटनेस ज्ञान को लेकर काफी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने समांथा को पर्सनल फिटनेस ट्रेनर बनाने का प्रस्ताव दिया जो उन्होंने मान लिया। इसके बाद से यह जोड़ी लगातार साथ काम कर रही है। समांथा अभी रोनाल्डो की स्पीड बढ़ाने पर काम कर रही हैं क्योंकि रियाल मैड्रिड का यह फुटबॉलर नहीं चाहता था कि उम्र बढ़ने के साथ उनकी रफ्तार में कमी आए। रविवार को रोनाल्डो ने सोशल साइट पर समांथा के साथ टेनिंग करते हुए अपनी फोटो पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, एथलीट और फिटनेस विशेषज्ञ समांथा के साथ मैं अपनी स्पीड बढ़ाने पर काम कर रहा हूं।
रोनाल्डो की प्रेमिका की तकदीर पलटी
रोनाल्डो की नई प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिगेज की कहानी किसी फैंटेसी से कम नहीं। रोनाल्डो से मिलने से कुछ दिन पहले तक वह एक घर में आया (बच्चों को संभालने) का काम करती थीं। रोनाल्डो से मुलाकात से कुछ महीने पूर्व जॉर्जिना ने घरेलू सहायिका के लिए विज्ञापन दिया था। उनकी हफ्ते की पगार ब्रिटेन में दिहाड़ी पर काम करने की न्यूनतम दर से भी कम थी। उन्हें हफ्ते के करीब 80 पाउंड मिलते थे। 22 साल की जॉर्जिना पर अत्तूबर 2015 में बेघर होने का खतरा मंडरा रहा था। क्योंकि ब्रिस्टल, ब्रिटेन के जिस घर में वह आया और घरेलू सहायिका का काम करती थी वे देश छोड़कर जा रहे थे।
तब इस स्पेनिश सुंदरी ने दक्षिण लंदन के ईस्ट डे लविच फोर्म में नई नौकरी के लिए प्रोफाइल पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा- मैं फिलहाल अपने मेजबान परिवार के साथ रहती हूं। उनकी जुड़वां बेटियों की देखभाल मेरे जिम्मे है। पर अब यह परिवार दूसरे देश जा रहा है। मेरी अंग्रेजी औसत है पर कुछ दिनों में मैं इसमें माहिर हो जाऊंगी। इसके लिए मैं सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी। मैं यह भी साफ करना चाहूंगी कि मुझे घर के दूसरे कामों में हाथ बंटाने में भी कोई ऐतराज नहीं होगा। 22 साल की जॉर्जिना फ्रांस से सटे स्पेनी शहर जाका में पली-बढ़ीं। वह मॉडलिंग के साथ मशहूर फै शन स्टोर गुची में सहायक का काम करती थी।