रोमांचक होगा सितारों के बीच यूसीबी का सीज़न-2
मुंबई : क्रिकेट का अपना अलग ही रोमांच है और दर्शकों में जबरदस्त के्रज़ भी इसलिए हर क्षेत्र में इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। बॉलीवुड में भी क्रिकेट का जलवा है और अब तो यूनाइटेड क्रिकेट बैश यानी यूसीबी ने भी इस खेल को अपनाकर इसे एक रोमांचक स्तर पर पहुंचा दिया है। पिछले दिनों एक पंचतारा होटल में यूसीबी के आगामी सीज़न के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी हुई। इस बार यूसीबी में कई और टीमें जुडऩे जा रही हैं और कई नये नियम तैयार हुए हैं और साथ ही खिलाडिय़ों की सपोर्ट के लिए आगे आए हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स, इसलिए दूसरे सीज़न में अपेक्षाकृत ज्यादा थ्रिल होगा। इस बार बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के स्वामित्व वाली टीम ऑल स्टार्स आकर्षण का केंद्र होगी। अन्य पांच टीमें एन बार इन ग्रिल, टर्फ एडिक्ट्स, मुंबई ड्रीम्स, सेलर्स और एनबीएस स्टार्स भी मुंबई के जुहू पीवीआर के सामने 70000 वर्गफुट वाले मैदान होमटर्फ में अपना जौहर दिखाने के लिए उतरेंगी। कुल 16 टीमें हैं, जिनके बीच 23 दिन तक जीत हासिल करने के लिए जोर-आजमाइश चलेगी। शुरूआत दस अक्टूबर से होगी। सिमका एडवरटाइजि़ंग के फहीम बाटलीवाला, फेयरमोर्ट कंस्ट्रक्शन के आरिफ चूनावाला, बालपार्क एंटरटेन्मेंट के अकबर खान और करण टंडन यूसीबी के प्रमोटर हैं। यूसीबी के दो चैनल्स से 15 लाख सब्स्क्राइबर्स जुड़े हैं।