अन्तर्राष्ट्रीय

रोमानिया में सरकार के खिलाफ हजारों लोगों ने निकाला मार्च

बुखारेस्ट(ईएमएस)। भ्रष्टाचार रोधी कानूनों को खत्म करने के सरकार के प्रयास से नाराज हजारों लोगों ने रोमानिया के प्रमुख शहरों में मार्च निकाला। राजधानी बुखारेस्ट स्थित प्रमुख सरकारी स्थल पर जहां रविवार को मुख्य रैली का आयोजन किया गया था वहां तापमान के शून्य से नीचे होने के बावजूद भी करीब 3,000 लोग एकत्रित हुए।


प्रदर्शनकारी जो वाम की ओर झुकाव रखने वाली सोशल डेमोक्रेटिक सरकार से अपना कदम वापस लेने की मांग कर रहे हैं वे चिल्ला रहे थे ‘हम विरोध कर रहे हैं, हम पीछे नहीं हटेंगें।’ ‘सोशल डेमोक्रेटिक’ पिछले साल दिसंबर में ही सत्ता में आई थी समाचार एजेंसी के अनुसार टिमिसोआरा में 3,000 और क्लजु और सिबियु में 2,500 लोगों सहित देश के अन्य हिस्सों में 8,000 लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button