नई दिल्ली। राजधानी के लोधी रोड स्थित रमन्ना ऑडिटोरियम में रोशनदान ग्रुप द्वारा शनिवार, 24 सितम्बर 2016, को एक पोएट्री वर्कशाप का आयोजन होगा, जिसमें गजल लेखन के विविध आयामों पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके बाद गु्रप द्वारा एक बुक लॉंचिंग का भी कार्यक्रम है। ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य पूनम चन्द्रवंशी के अनुसार सुप्रसिद्ध कवि, गज़लकार लक्ष्मीशंकर वाजपेयी कार्यक्रम के अनुभवी परामर्शदाता होंगे। वर्कशॉप की थीम होगी- ‘‘गज़ल और इसके दूसरे तकनीकी पहलुओं को कैसे लिखें।’’ उल्लेखनीय है कि रोशनदान बहुत प्रतिभाशाली और विविध पृृष्ठभूमि से आये जुनुनी युवक-युवतियों का एक संगठन है। इनका लक्ष्य है समाज में बदलाव लाना और सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देना। रोशनदान अपने अनोखे डाक्यूमेंट्री मूवीज के लिए भी पहचानी जाती है।