स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा ने आफरीदी का तोड़ा ये शानदार रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कारनामा

हिटमैन रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म हैं. 31 साल के मुंबई के इस सलामी बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में बड़ी उपलब्धि हासिल की. रोहित तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में नाबाद अर्धशतकीय (नाबाद 63 रन, 56 गेंदों में, 4 छक्के, 5 चौके) पारी के दौरान दूसरा छक्के लगाते ही वनडे में सबसे तेज 200 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

रोहित ने गुरुवार को अपने वनडे करियर के महज 187 पारियों में 200 छक्के के आंकड़े को छुआ. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहिद आफरीदी के नाम था, जिन्होंने 195 पारियों में यह कारनामा किया था. रोहित वनडे इंटरनेशनल में 200 या इससे अधिक छक्के लगाने वाले सातवें क्रिकेटर हैं, जबकि भारत की ओर से महज दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी.

वनडे में 200 छक्के लगाने में इतनी पारियां
187- रोहित शर्मा
195- शाहिद आफरीदी
214- एबी डिविलियर्स
228- ब्रेंडन मैक्कुलम
241- क्रिस गेल
248- एमएस धोनी
343- सनथ जयसूर्या

वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज

218 महेंद्र सिंह धोनी
202 रोहित शर्मा
195 सचिन तेंदुलकर
190 सौरव गांगुली
155 युवराज सिंह

वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में शाहिद आफरीदी (351) पहले, क्रिस गेल (275) दूसरे और सनथ जयसूर्या (270) तीसरे नंबर हैं. एमएस धोनी 218 छक्कों के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

Related Articles

Back to top button