अन्तर्राष्ट्रीय
लंका विस्फोट : 13 मई से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल
कोलम्बो : श्रीलंका में ईस्टर के अवसर पर चर्चों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले के बाद एक सुरक्षा योजना के तहत बंद किये गये प्राथमिक स्कूल 13 मई से खुलेंगे। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। श्रीलंका में ईस्टर के दिन 21 अप्रैल को घातक श्रृंखलाबद्ध बम हमले किए गए थे जिसमें 250 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों लोगों के घायल होने की घटना के बाद देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। देश में व्यापक स्तर पर आतंकवाद-रोधी अभियान शुरू किया गया और कई लोगों को हिरासत में लिया गया और हमलों की जांच शुरू की गयी। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।