लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर महिला की हत्या कर फेंका शव
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/Untitled-65665.png)
कन्नौज। महिला को चाकू मरने के बाद अपराधी लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर लास फेंककर फरार हो गये। महिला के पीठ और पेट पर चाकू से गोदकर वार किया गया और गले में रस्सी के निशान भी हैं। उसकी पहचान नहीं हो सकी है और लोगों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अफसरों और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू की है। ठठिया थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर महिला की लास देख ग्रामीणों में खोफ फैल गया । लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाया है। उसके शरीर में कई जगह चोटों के पुराने निशान मिले है। इससे कई दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंकने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद और सीओ सदर मौके पर पहुंचे, वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी ने बताया कि दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद होगी। गले में रस्सी से कसने के भी निशान हैं और उसपर बेरहमी से चाकू से वार करने से अंदरुनी अंग भी बाहर आ गए हैं।