राष्ट्रीयलखनऊ

लखनऊ जू में जिराफ सुजाता को लेकर प्रशासन सजग

sujata zooलखनऊ: मादा जिराफ सुजाता के बाड़े को ढंकने की तैयारी की जा रही है। इस पर जू निदेशक अनुपम गुप्‍ता ने बताया कि ‘डॉक्‍टरों की सलाह पर सभी एहतियात लिए जा रहे हैं। इसे धीरे-धीरे दर्शकों से भी दूर किया जाएगा। इसके साथ उसके खाने में फली, चोकर, पत्तियां और गाजर समेत कई चीजों को बढ़ाया गया है। इसके बाड़े में बालू भी डाल दी गई है, ताकि जगह मुलायम बनी रहे। इस पर डॉक्‍टरों का एक्सपर्ट पैनल पूरी नजर बनाए हुए है।’अनुपम गुप्‍ता ने बताया कि‍ इससे पहले दो बार सुजाता के बच्‍चों ने पैदा होते ही दम तोड़ दिया था इसलिए आशा करता हूं कि इस बार अच्छी खबर मिलेगी। वैसे फीमेल जिराफ का गर्भकाल 14 महीने का होता है। यदि सबकुछ सही रहा तो अगले साल फरवरी तक लखनऊ जू में उसके बच्‍चे का आगमन होगा। इसके लिए जू प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां फीमेल जिराफ सुजाता चौथी बार गर्भवती है। इसकी फरवरी तक डिलीवरी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button