उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में प्रॉपर्टी महंगी, नए सर्किल रेट ने बढ़ाए दाम

Lucknow-property-rateखनऊ. उत्तर प्रदेश लखनऊ में रहने का सपना आज से महंगा हो गया है. राजधानी लखनऊ में हाइवे के किनारे की खेतिहर और आवासीय जमीन खरीदने के लिए अब जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

रिवाइज्ड सर्किल रेट आज से लागू हो रहे हैं. जमीन की कीमतों में 15 से 25 फीसदी तक का उछाल आ गया है. शहरी सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

मोहनलालगंज, काकोरी और हरदोई रोड पर जिस जमीन की मौजूदा कीमत 50 से 60 लाख रुपये बीघा थी वह नई दर लागू होने पर 65 से 75 लाख तक पहुंच गई है.

वहीं विकसित इलाकों में शामिल गोमती नगर, हजरतगंज, महानगर समेत फैजाबाद रोड, कानपुर रोड इलाके में आवासीय व गैर कृषि क्षेत्र से जुड़ी जमीनों की कीमत में भी 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा होने जा जाएगा.

हालांकि रियल इस्टेट मार्केट को राहत भी देने की कोशिश भी की गई है ताकि पीछे हट रहे खरीददारों को एक बार फिर से जोड़ा जा सके. इस बार फ्लैट के सर्किल रेट नहीं बढ़ा गए हैं.

नया सर्किल रेट (प्रति वर्ग मीटर में)

विकल्प खंड गोमती नगर- 24000– 27500

अमराई गांव–7500–8000

इस्माइलगंज–10000–12000

इंदिरा नगर–23500–27000

कल्याणपुर–10000–12000

कमता चिनहट–10000–12000

रकाबगंज–6600–8000

बीबीडी ग्रीन सिटी–14400–16500

हुसैडिया–7800–9000

मेट्रो सिटी–19200–22000

ओमेक्स सिटी–14400–17000

अंसल सुशांत गोल्फ सिटी–14400–17000

रिपोर्ट के आधार पर बढ़े रेट

लखनऊ के डीएम राजशेखर ने बताया कि सड़क से सटे प्लॉट और भू-संपत्ति की संपदा की कीमत भी 40 फीसदी तक बढ़ गई हैं. निबंधन और राजस्व अधिकारियों के ज्वाइंट सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button