लखनऊ में बढ़ गए 68 हजार मतदाता लेकिन पिछड़ी महिलाएं
यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन अविनाश सिंह ने बृहस्पतिवार को दी। उन्होंने बताया कि पिछले विधान सभा चुनाव में जिले के 34.43 लाख मतदाताओं ने हिस्सेदारी की थी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशन में बीते साल चले पुनरीक्षण अभियान के दौरान सभी नौ विधान सभा सीटों में 128211 आवेदकों ने नाम शामिल करने के लिए आवेदन किया।
वहीं 59917 वोटरों का नाम सत्यापन के बाद डुप्लीकेट, माइग्रेटेड अथवा मृतक के तौर पर सूची से हटा दिया गया। इस तरह इस बार 68294 बढ़े हुए मतदाताओं के साथ 3511619 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राजनीतिक दल व इच्छुक प्रत्याशी अपने क्षेत्र की नई वोटर लिस्ट अब फोटोकॉपी का पैसा जमाकर जिला निर्वाचन कार्यालय कैसरबाग से ले सकते हैं। जिले की कुल प्रोजेक्टेड जनसंख्या 5280547 के इतर इलेक्टेड पापुलेशन अनुपात (ईपी) के आधार पर 66.50 प्रतिशत अर्थात 3511619 पात्र नागरिकों का नाम अंतिम मतदाता सूची में है। इस बार 128211 नए पात्रों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है।
विधान सभा पुरुष महिला तृतीय लिंग कुल
मलिहाबाद 183499 156687 4 340190
बीकेटी 213566 181629 5 395200
सरोजनीनगर 268950 226832 16 495798
लखनऊ पश्चिम 210634 176693 27 387354
लखनऊ उत्तर 216048 182865 15 398928
लखनऊ पूर्वी 224794 196195 14 421003
लखनऊ मध्य 196750 169553 2 366305
लखनऊ कैंट 199605 166789 20 366414
मोहनलालगंज 181116 159295 16 340427
पुनरीक्षण बाद की तस्वीर
52.80 लाख की आबादी
35.11 लाख बने मतदाता
1.28 लाख नए नाम जुड़े
59.91 हजार नाम हटाए
राजधानी में वोटर
1894962 पुरुष
1616538 महिला
119 थर्ड जेंडर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन अविनाश सिंह ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान किए गए जागरूकता कार्य के तहत ही जेंडर अनुपात को इस बार बीते विधान सभा चुनाव के मुकाबले तीन फीसदी से अधिक तक बढ़ाया जा सका।
नौ विधानसभा क्षेत्रों में जेंडर अनुपात
क्षेत्र अनुपात
मलिहाबाद 854
बीकेटी 850
सरोजनीनगर 843
लखनऊ पश्चिम 839
लखनऊ उत्तर 846
लखनऊ पूर्व 873
लखनऊ मध्य 862
कैंट 836
मोहनलालगंज 880