लखनऊ में बढ़ने वाले हैं प्रॉपर्टी के दाम, इन सभी पर पड़ेगा असर
कास्टिंग विभाग ने विभिन्न कॉलोनियों का प्रस्ताव बना लिया है। जल्द ही कास्टिंग कमेटी की मीटिंग में प्रस्ताव पास कराया जा सकता है।
दरों में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर गोमती नगर फेज-2, जानकीपुरम विस्तार, मानसरोवर, गोमती नगर विस्तार और विभूतिखंड कॉलोनियों पर पड़ेगा। मौजूदा चल रही स्कीमों पर नई दर लागू नहीं होगी।
पिछले साल प्राधिकरण ने खुद की कॉलोनियों में सर्किल रेट नहीं बढ़ाए थे। अब डीएम सर्किल रेट बढ़ रहा है। ऐसे में एलडीए भी अपनी दरें बढ़ाएगा।
जल्द ही नई दरों को हरी झंडी दे दी जाएगी। सदन में तर्क दिया गया कि विद्युतीकरण, ड्रेनेज सिस्टम, सड़क निर्माण के मानकों में हुए बदलाव को देखते हुए ये दरें बढ़ाई जाती हैं। डीएम सर्किल रेट बढ़ने का भी असर होता है। लिहाजा दरें रिवाइज की जाएंगी।
कार्नर, पार्क फेसिंग और सामने की सड़क 18 मीटर चौड़ी हों तो आवंटी को रजिस्ट्री में ट्रिपल प्राइम लोकेशन चार्ज देना होगा। यह कुल सर्किल रेट का 25 फीसदी होगा। वहीं सिर्फ कार्नर के लिए 10, 18 मीटर चौड़े रोड के लिए 10 और पार्क फेसिंग के लिए कुल सर्किल रेट का 5 फीसदी देना पड़ेगा।
व्यावसायिक का दोगुना सर्किल रेट
किसी योजना में एलडीए की अगर व्यवसायिक प्रापर्टी पर रिहायशी दर का दोगुना या फिर डीएम सर्किल रेट जो भी ज्यादा हो, वह दर देनी होगी। हालांकि ईडब्ल्यूएस के लोगों को सर्किल रेट में 30 फीसदी की छूट दी जाएगी।