उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में बहनो को रक्षाबंधन पर मिला फ्री आटो सेवा का उपहार

autoलखनऊ: इस साल रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने जाने वाली बहनों के लिए शहर की एक ऑटो यूनियन निशुल्‍क आटो सेवा का संचालन करेगी। इसमें शहर के पांच प्रमुख रूटों पर दस-दस ऑटो का संचालन किया जाएगा, जिसमें सिर्फ बहने खुद या अपने परिवार के साथ निशुल्‍क एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान जा सकेंगी। वहीं, परिवहन निगम भी महिलाओं को किराए में रियायत देने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस रक्षा बंधन बहनों को सुविधा देने के लिए प्रस्‍ताव बनाकर निगम के बोर्ड को भेज दिया है। अब वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही किराए में क्‍या छूट मिलेगी इसकी घोषणा की जाएगी।बहनों को हर परेशानी से बचाने और साथ देने की कस्‍म खाने वाले भाई अक्‍सर छोटी-छोटी दुश्‍वारियों को नहीं देख पाते। त्‍योहार पर ऑटो, बसों और टेंपो में होने वाली भीड़ के बीच बहनों को भाइयों तक सुरक्षित और सुगम तरीके से पहुंचाने और दुश्‍वारियों से बचाने के लिए लखनऊ आटो रिक्‍शा थ्री व्‍हीलर संघ पुलिस की 1090 वि‍मेन पावर लाइन के साथ मिलकर शहर के पांच प्रमुख रूटों पर महिलाओं के लिए फ्री आटो सेवा का संचालन करेगा। इसमे सवार होकर बहनें बिना किराया चुकाए अपने भाइयों को राखी बांधने और बांधकर घर लौट सकेंगी।संघ के अध्‍यक्ष पंकज दीक्षित ने बताया कि शहर में हजारों बहनें रक्षा बंधन के दिन शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक सफर करती है। ऐसे में उन्‍होंने चारबाग से अलीगंज, इंदिरा नगर, गोमती नगर, कानपुर रोड और पीजीआई के रूटों पर दस-दस ऑटो का संचालन करने का फैसला लिया है। उन्‍होंने बताया कि इन ऑटो पर 1090 द्वारा दिए जाने वाले फ्री सवारी वाले बैनर भी लगाए जाएंगे, जिससे महिलाओं को इन ऑटो को पहचानने में दिक्‍कत न हो।वहीं, परिवहन निगग के सलाहकार रोहित शेखर तिवारी के सुझाव पर परिवहन निगम के एमडी को पत्र लिखकर रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए किराए में रियायत देने की बात कही है। सलाह के आधार पर परिवहन निगम के एमडी के रविंद्र नायक ने प्रस्‍ताव बनाकर बोर्ड को भेज दिया है। नायक ने बताया कि बोर्ड से मंजूरी मिलने पर महिलाओं को किराए में छूट दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button