लखनऊ :कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। इस दौरान वे अपना रोड शो यहां करेंगे। रोड़ शो के दौरान वे जनता के बीच सपा सरकार की कमियों को रखेंगे तो केंद्र की नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना भी करेंगे। उनका रोड़ शो परिवर्तन चैक से प्रारंभ होगा जो कि लक्खी दरवाजा होते हुए केसरबाग बस स्टेंड पहुंचेगा।
यहां से रोड़ शो अमीनाबाद पार्क होते हुए मौलवीगंज मस्जिद, याहियागंज गुरूद्वारा, नक्खास, अकबरी गेट होते हुए शिया डिग्री काॅलेज से चौक चौराहा पहुंचेगा। यहां पर राहुल मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेंगे। वे यहां मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष से भी भेंट करेंगे।
माना जा रहा है कि वे मुस्लिमों के वोट बैंक को पाने के लिए तत्कालीन यूपीए सरकार के कार्यों का उल्लेख भी करेंगे। गौरतलब है कि राहुल खाट पंचायत के माध्यम से किसानों, मजदूरों और गरीबों को लुभाते हुए लखनऊ आ रहे हैं।