लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहीमाबाद के कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज की स्कूल बस मंगलवार सवेरे बच्चों को लेकर वापस स्कूल आ रही थी। ग्राम गदिया खेड़ा मोड़ पर स्टेरिंग फेल होने से बस पलट गई। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। जिसमें डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए ग्रामीणों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे हारून आसिफ ने घायल बच्चों को इलाज के लिए रहीमाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो बच्चों को गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि चालक मोड़ पर तेज रफ्तार गाड़ी चला रहा था जिससे स्टेरिंग फेल हो गई और बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।