उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
लखनऊ में होटल के मालिक मुकेश मनवानी की गोली मारकर हत्या
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/gun_fire_murder_650_050516123216.jpg)
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अति व्यस्त क्षेत्र चारबाग में आज एक होटल मालिक की हत्या कर दी गई। नाका हिंडोला क्षेत्र के गुरु नानक मार्केट में मुकेश मनवानी को गोली मारी गई। चारबाग के गुरुनानक मार्केट में शुभम होटल के मालिक मुकेश मनवानी (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रॉयल दीप होटल के मालिक बलबीर सिंह दुआ उर्फ सिंकू, उनके भाई मंजीत सिंह और रिंकू दुआ पर दुकान कब्जे को लेकर गोली मारने का आरोप लगा है। चारबाग के नत्था चौराहा की गोल मार्केट में गोली चलने से वहां पर दहशत फैल गई। चंद ही मिनट में गुलजार रहने वाली मार्केट के शटर गिर गए। मुकेश के सहयोगियों ने उनको ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां पर डाक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। बलबीर सिंह उर्फ चीकू ने मुकेश भनमानी को गोली मारी।