लखनऊ। लखनऊ मेट्रो परियेाजना के डिपो का कार्य शुरु करते हुए मुख्यमंऋी अखिलेश यादव ने उम्मीद जाहिर की कि परियोजना निर्धारित अवधि में दिसम्बर 2016 तक पूरी की जाएगी। इससे राजधानी वासियों को विश्व स्तर की परिवहन सुविधा मिलंगी। भूमि पूजन के बाद रिंग मशीन का बटन दबाकर कार्य प्रारम्भ कराया। श्री यादव ने कहा कि अन्य मेट्रो के निर्माण की घोषणा के बाद कार्य प्रारम्भ होने में कई कई साल लग गए लखनऊ मेट्रो का काम छह माह में ही प्रारम्भ हो गया, यह अच्छा संकेत है। श्री यादव ने कहा कि मेट्रो के बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा और अच्छी परिवहन सुविधाएं भी मिलेगी । उन्होने कहा कि सरकार लखनऊ के बाद गाजियाबाद नोएडा और मेरठ में भी काम प्रारम्भ कराएगी। श्री यादव ने कहा कि लखनऊ मेट्रो समाजवादी पार्टी क चुनाव घोषणा पत्र में नही था। लोगों की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है। मेट्रो के अलावा लखनऊ एक्सप्रेस वे के लिए तेजी से होने वाले काम की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि इसके लिए किसानो की जमीन का अधिग्रहण हो रहा है। इस परियोजना पर जल्द ही काम प्रारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन के नेतृत्व में मेट्रो परियोजना समय पर पूरी की जाएगी । उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले निःशुल्क लैपटॉप वितरण, बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन, निर्धन लोगों को दिया अब समाजवादी पेंशन योजना प्रारम्भ कर रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने मेट्रो को लखनऊ की जनता के लिए एक बेहतरीन तोहफा बताते हुए कहा कि इससे यहां की जनता को आवागमन की अच्छी सुविधा मिलेगी। बाह्य सहायतित परियोजना विभाग के सलाहकार मधुकर जेटली ने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र में उल्लेख न होने के बावजूद राज्य सरकार लखनऊ में मेट्रो सुविधा प्रदान करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में कानपुर, आगरा, मेरठ आदि शहरों में भी मेट्रो सुविधा प्रदान करने के लिए काम किया जाएगा। मेट्रो परियोजना के मुख्य सलाहकार डॉ0 ई0 श्रीधरन ने कहा कि लखनऊ के नागरिकों का विश्वस्तर के मेट्रो का सपना पूरा होगा। इस सेक्शन के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एल एण्ड टी कम्पनी को दी गई है। इस कम्पनी को मेट्रो परियोजना के निर्माण का काफी अनुभव है।