लगातार दूसरे दिन ईद की खुशियां, जश्न के साथ दावतों का सिलसिला
वाराणसी। ईद-उल-फितर की खुशियां लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी मुस्लिम बस्तियों में छायी रही। लोग अपना कारोबार दुकान बन्द रख त्यौहार का जश्न मनाते रहे। चहुंओर लोग ईद के रंग में रंगा नज़र आये। दोपहर बाद से मुस्लिम घरों में दावतों का जो सिलसिला शुरू हुआ वो देर रात तक बदस्तूर चलता रहा। इस दौरान सेवइयों की खुशबू हर एक को अपनी ओर खींचती रही। दालमण्डी स्थित राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद बबलू के घर लोगों का मजमा लगा लगा था। वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक हाजी समद अंसारी के खजुरी स्थित दौलतखाने पर ईद मिलने बड़ी तादाद में लोग जुटे हुए थे। इसी क्रम में आलमीन सोसायटी के अध्यक्ष परवेज कादिर, लल्लापुरा में बारह के सरदार मो. हाशिम, कटेहर में चौदहों के सरदार मकबूल हसन, मदनपुरा में बावनी के सरदार हाजी मुख्तार महतो, बड़ी बाज़ार में बाइसी के सरदार निजामुद्दीन, सपा नेता हाजी नासीर जमाल, बसपा नेता एस. जावेद, अतहर जमाल लारी, कांग्रेस के मो. जफरुल्लाह ज़फर, हाजी रईस अहमद, हज खिदमतगार डा. अकबर अली के घर भी ईद मिलने के लिए तमाम सामाजिक संगठनों के लोग पहुंचे। घरों में भी बच्चें हुजूम के साथ ईद मनाने पहुंचे।