वीडियो

लड़की ने चलती कैब में की शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल

शहरों में आजकल ज्यादातर लोग सफर करने के लिए कैब का सहारा लेते है. कई बार कैब के ड्राइवर की यात्रियों के साथ बत्तमीजी की घटनाए भी सामने आती हैं, मगर कई बार इससे बिलकुल उल्टा भी होता है. कभी-कभी यात्री भी कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं जिससे बाद में वे शर्मिंदा हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की कैब के अंदर ऐसी करतूत कर बैठती जिससे सभी उसकी आलोचना कर रहे हैं.

यह वीडियो अमेरिका के ब्रुकलिन शहर का है. वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि कैब के पीछे की सीट पर दो लड़कियां और एक लड़का बैठा हुआ है और ड्राइवर कैब चला रहा है. बीच में बैठी हुई लड़की कैब में रखे टिप बॉक्स में पैसे चुराती है और एक जगह कैब रुकने पर तीनों सवारी चुपचाप कैब से निकल कर भाग जाते हैं.

लड़की की यह हरकत गाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. किसी तरह यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद लड़की की पहचान हो गई. ख़बरों के अनुसार लड़की का नाम गैब्रिएल है. कैब सर्विस प्रोवाइडर उबेर ने इस लड़की का नाम अपनी ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है.

देखें विडियो:-

https://youtu.be/X6DEPpFZu9M

Related Articles

Back to top button