राष्ट्रीय

लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर का मजाक उड़ाने पर AIB कॉमेडियन तन्मय भट्ट के खिलाफ FIR दर्ज

sachin-lata_s_650_053016014119एजेंसी/ एआईबी के कॉमेडियन तन्मय भट्ट कॉमेडी की वजह से विवादों में घिर गए हैं. उसने फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसे दिग्गजों का मजाक उड़ाया है. इस पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और भारतीय जनता पार्टी ने एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से तन्मय भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं एमएनस ने केस दर्ज कराने के बाद कहा कि पुलिस को तुरंत तन्मय भट्ट को गिरफ्तार करते हुए इस वीडियो को डिलीट कराना चाहिए. इसके साथ कई कार्यकर्ताओं ने तन्मय की पिटाई की धमकी भी दी है.

वीडियो में कई अभद्र टिप्पणियां
तन्मय ने 26 मई को ये वीडियो अपलोड किया था, जिसे ‘सचिन vs लता सिविल वॉर’ टाइटल दिया. इस वीडियो में तन्मय ने सचिन और लता के मेकअप में उनकी मिमिक्री की है. इस दौरान लता और मजाक के नाम पर लता और सचिन दोनों के बारे में कई अपमानजनक टिपप्णियां कर डाली हैं.

बॉलीवुड ने भी की आलोचना
बॉलीवुड में भी तन्मय के इस वीडियो को लेकर कड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है. अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा, ‘मैंने 9 बार बेस्ट कॉमिक ऐक्टर का खिताब जीता है. मुझमें जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर है, लेकिन ये ह्यूमर नहीं घृणित और अशोभनीय है.’ रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, ‘मैं स्तब्ध हूं, यह निरादर न तो कूल है और न ही मजाकिया.’

Related Articles

Back to top button