लद्दाख के चुमार से देर रात पीछे हटे चीनी सैनिक
नई दिल्ली। लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चार दिनों तक चरम पर रही तनाव की स्थिति के बाद गुरुवार रात से चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र से पीछे हटना शुरू कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद लेह से 300 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित इस क्षेत्र में भारी संख्या में मौजूद भारतीय सैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति को कम करना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है क्योंकि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास डेरा डाले हुए है । उन्होंने बताया कि बहरहाल, देमचक में आमना सामना की स्थिति बनी हुई है जहां चीनी खानाबदोश ‘रेबो’ पिछले 12 दिनों से टेंट लगाये हुए हैं। इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में 500 मीटर अंदर घुसपैठ हुई है। भारत ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने दो बार चीनी सैनिकों के घुसपैठ का मुद्दा उठाया था। चीन के राष्ट्रपति ने साफ किया था कि दोनों देशों के बीच की सीमा साफ नहीं है, इसलिए बार-बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। एजेंसी