अन्तर्राष्ट्रीय
लद्दाख से सैनिकों की वापसी पर भारत और चीन सहमत
न्यूयॉर्क। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत और चीन ने लद्दाख सीमा पर चल रहे गतिरोध का समाधान कर लिया है और सैनिकों की वापसी आज से शुरू हो कर 30 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। सुषमा ने गुरुवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से संयुक्त राष्ट्र में मुलाकात की और कहा कि उन्होंने उनके साथ सीमा पर जारी गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा की। सुषमा ने इस मुद्दे के समाधान को एक बड़ी उपलब्धि बताया। विदेश मंत्री ने जारी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से अलग इब्सा (आईबीएसए) के विदेश मंत्रियों के साथ अपनी मुलाकात के बाद भारतीय संवाददाताओं को बताया मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दोनों देश साथ बैठे और (सीमा पर जारी गतिरोध के) मुद्दे को हल कर लिया। समय सीमा तय की जा चुकी है। एजेंसी