नई दिल्ली : सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे पर अपने बयानों के बाद ललित मोदी ने अब एक नया खुलासा किया है। मोदी का कहना है कि लंदन में उनकी मुलाकात प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से हुई थी। मोदी ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि दोनों से उनकी मुलाकात अलग अलग हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये मुलाकात साल 2013 और 2014 में हुई थी। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ललित मोदी के बयान को बचकाना करार देते हुए कहा है ललित मोदी इस तरह के बयानों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यूपीए सरकार के समय वित्त मंत्री चिदंबरम ने ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखकर ललित मोदी को भारत वापस भेजने के लिए कहा था। मनी लॉड्रिंग के आरोप में घिरे ललित मोदी के इस आरोप से कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती हैं। मोदी की मदद के आरोप में भाजपा के दो बड़े नेता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पहले ही विवाद में है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मुलाकात का उद्देश्य क्या था। सवाल यह भी है कि क्या रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी को किसी तरह की मदद पहुंचाई है। गौरतलब है सुषमा स्वराज पर आरोप है कि मोदी की पत्नी के इलाज के लिए उन्हें विदेश जाने के मामले में सुषमा ने पैरवी की थी, जबकि मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था। दूसरी तरफ वसुंधरा पर आरोप है कि उन्होंने ललित मोदी के लंदन में रहने के लिए गवाह के तौर पर दस्तखत किए थे।