लविवि : पान खाकर इधर-उधर थूकने वालों पर कसेगी नकेल
लखनऊ ( दस्तक ब्यूरो)। लखनऊ विश्वविद्यालय में पान खाकर इधर-उधर थूकने वाले कर्मचारियों पर लविवि प्रशासन ने नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। यह फैसला कुलपति डा. एसबी निमसे के प्रशासनिक भवन के औचक निरीक्षण के बाद लिया गया है। निरीक्षण में कुलपति ने पाया कि प्रशासनिक भवन में कई कर्मचारी पान खाते मिले और कमरों में चारों तरफ पान की पीके पड़ी थीं। इस पर कुलपति ने कई कर्मचारियों को डांटा और कार्रवाई करने के लिए निर्देशित भी किया है। कुलपति डा. निमसे ने बताया कि उन्होंने प्रशासनिक भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि चारों तरफ कर्मचारियों ने पान और गुटखा खाकर थूके थे। इसके साथ रिकार्ड सेक्शन में फाइलें फर्श पर पड़ी थीं। कुलपति ने फाइलों के बारे में भी पूछा और एक सप्ताह के अंदर सभी फाइलों को सही स्थान पर रखने का निर्देश दिया। पान खाकर थूकने वाले कई कर्मचारियों को कुलपति ने दोबारा से कार्यालय में पान खाकर न आने का निर्देश दिया। कुलपति ने बताया कि पान खाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रजिस्ट्रार को निर्देशित किया गया है। अगर कोई कर्मचारी कार्यालय परिसर में पान खाये मिलेगा उसको दो सौ रुपये जुर्माना और उसका नाम नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक किया जाएगा। साथ ही अखबारों में भी दोषी कर्मचारियों के नाम भी छापने के लिए भेजा जाएगा। डा. निमसे ने बताया कि निरीक्षण में कई और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है।