लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा मामूली फीस बढ़ोतरी का दावा करने वालेे बीए की फीस में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। विश्वविद्यालय में कुलपति के निर्देश के बाद फीस निर्धारण कमेटी बनाई गई थी। उसी ने नई फीस तय की है। जिसे विवि प्रशासन ने भी स्वीकार कर दिया है। कमेटी बनाते वक्त रेगुलर कोर्स में अधिकतम 10 फीसदी फीस बढ़ोतरी का दावा किया गया था। लेकिन फिर भी बीए में 30 फीसदी तक फीस बढ़ा दी गई। बीते साल बीए की पूरी फीस 3,644 रुपये थी जो बढ़ाकर 4669 रुपये कर दी गई है। विवि के स्नातक पाठ्यक्रमों के ब्रोशर में भी इसका जिक्र किया गया है। लविवि में बीए की 1410 सीटें हैं। जिनसे 14,45,250 रुपये की अतिरिक्त आय होगी। विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. प्रवीण नागर का कहना है कि फीस निर्धारण समिति ने ही फीस बढ़ाई है। हमें विवि की ओर से बढ़ाई गई फीस का जो डाटा उपलब्ध कराया गया है वहीं ब्रोशर में छापा गया है।