ला लीग फुटबॉल में रियल, बार्सिलोना जीते
मैड्रिड (ईएमएस)। स्पेन के शीर्ष क्लब रियल मैड्रिड और बार्सिलोना ने ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिये हैं। स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेहतरीन गोल की सहायता से रियल ने ओसासुना को 3-1 से हराकर अपनी बढ़त कायम रखी है। मैड्रिड की टीम इस समय बार्सिलोना से एक अंक आगे है।
इससे पहले बार्सिलोना ने लियोनल मेसी, लुई सुआरेज और नेमार के गोलों की सहायता से अलावेस को 6-0 से करारी शिकस्त दी। रोनाल्डो ने अपनी टीम के लिए पहला गोल कर रियल की स्थिति मजबूत कर दी है। इसका कारण यह है कि रियल ने बार्सिलोना की तुलना में दो मैच कम खेले हैं।
मैड्रिड के 20 मैचों में 15 जीत, चार ड्रॉ और एक हार से 49 अंक हैं जबकि बार्सिलोना 22 मैचों में 14 जीत, छह ड्रॉ और दो हार के साथ 48 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस मैच में रोनाल्डो के गोल की बदौलत रियल की टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई थी जिसे ओसासुना के सर्जियो लियोन ने 33वें मिनट पर बराबर कर दिया। इस मैच में रियल की ओर से इस्को ने 62वें मिनट में दूसरा गोल करते हुए स्कोर को 2-1 कर दिया। टीम के लिए तीसरा गोल मैच के आखिरी क्षणों में वेजक्युएज ने किया।