अन्तर्राष्ट्रीय
लाइबेरिया के राष्ट्रपति ने इबोला आपातकाल की घोषणा की
मोनरोविया । पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया के राष्ट्रपति ने इबोला फैलने और उसके कम न होने की आशंका के मद्देनजर आज आपातकाल की घोषणा कर दी। राष्ट्रपति एलन जॉनसन सरलीफ ने राष्ट्रीय टीवी पर घोषणा करते हुए कहा कि इस संकटकाल में कुछ नागरिक अधिकार निलंबित रहेंगे। विश्लेषकों का कहना है कि लाइबेरिया में यह संकट और गहरा होता जा रहा है क्योंकि बहुत से लोग अपने बीमार रिश्तेदारों को एकांतस्थल पर ले जाने के बजाय घर पर ही रख रहे हैं। इस बीमारी से लाइबेरिया में अब तक 282 लोगों की मौत हो चुकी है।