उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

लाइव बहस में मौलाना कासमी ने महिला वकील से की मारपीट, गिरफ़्तार


बरेली की निदा खान के खिलाफ मौलवियों की ओर से जारी फतवे को लेकर टेलीविजन चैनल पर बहस हो रही थी।
नई दिल्ली : तीन तलाक के मुद्दे पर टेलीविजन चैनल पर बहस के दौरान लाइव डिबेट में मौलाना एजाज अरशदी कासमी भड़क गए और शो में हिस्सा लेने आई महिला वकील फराह फैज पर हाथ उठा दिया। मामला बरेली की निदा खान के खिलाफ मौलवियों की ओर से जारी फतवे का था। मारपीट की सूचना पर नोएडा पुलिस टेलीविजन चैनल के ऑफिस पहुंची और मौलाना को हिरासत में लिया। मौलाना कासमी ऑल ​इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य हैं। वहीं, फराह फैज तीन तलाक मामले में मुख्य याचिकाकर्ता रह हैं। इनके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अंबर जैदी भी बहस में भाग ले रही थीं।

बाल पकड़कर मारे तमाचे
बहस के दौरान मुफ्ती एजाज अरशद कासमी खुद को दकियानूसी कहे जाने पर भड़क गए। मुफ्ती अरशद कासमी ने पहले अंबर जैदी के साथ बदसलूकी की फिर फराज फैज पर भड़क गए। दोनों कुर्सी से उठकर खड़े हो गए। उनके बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। अचानक मुफ्ती फराह फैज के बाल नोंचते हुए उन्हें कई तमाचे जड़ दिए।

Related Articles

Back to top button