ज्ञान भंडार

लालू की बेटी मीसा पहुंची आयकर विभाग

नई दिल्ली : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेनामी संपत्ति के मामले में घिरी बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार आखिरकार बुधवार की दोपहर झंडेवालान स्थित आयकर विभाग के दफ्तर में पहुंची। बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग मीसा भारती को पहले दो बार नोटिस जारी कर चुका है।  उनके दोनों बार आयकर विभाग के सामने पेश न होने की वजह से उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है और उनकी संपत्ति को अस्थाई तौर से जब्त भी किया जा चुका है। आयकर विभाग ने मीसा से बेनामी संपत्ति को लेकर करीब छह घंटे तक पूछताछ की। गौरतलब है कि मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई में आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद यादव के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां ज़ब्त कीं, जिनमें लालू की पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार और लालू की अन्य दो बेटियों रागिनी और चंदा यादव की बेनामी संपत्तियां शामिल हैं।
ज़ब्त की गई संपत्तियों का बाज़ार मूल्य क़रीब 175 करोड़ रुपये बताया गया है, जबकि दस्तावेज़ों में इनकी क़ीमत महज़ 9.32 करोड़ रुपये दिखाई गई है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर नोटिस जारी किया गया है। हालांकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे राजनैतिक बदले की कार्रवाई बताया है, और आरोपों को झूठा करार दिया है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उन पर लगे आरोप गंभीर हैं, इसलिए यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button