ज्ञान भंडार
लालू के बधिया वाले बयान पर गिरिराज का पलटवार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी :
बिहार चुनाव जहां एक ओर शब्दों की नई डिक्शनरी तैयार की जा रही है वहीं उन शब्दों के जवाब देने में नेता भी अपनी मर्यादा पार करने से नहीं चूक रहे हैं।
बिहार चुनाव जहां एक ओर शब्दों की नई डिक्शनरी तैयार की जा रही है वहीं उन शब्दों के जवाब देने में नेता भी अपनी मर्यादा पार करने से नहीं चूक रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को बधिया करने वाले लालू के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘अगर जवानी में लालू जी बधिया करा लिए होते तो आज जनसंख्या कुछ कम होता’।
इस दौरान गिरिराज सिंह केवल लालू तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि नीतीश कुमार को भी घेरे में लिया और उन्हें एक ‘डायवोर्सी दूल्हा’ कहा।
गिरिराज ने कहा कि ‘लालू जी कहते हैं कि दूल्हा खोज लिए हैं, ऐसा दूल्हा खोजे हैं जो पहले से डायवोर्सी है’।
गिरिराज सिंह ने ये बाते नालंदा के मघड़ा में एक चुनावी सभा के दौरान कही। गिरिराज, लालू के उस बयान पर पलटवार कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह औऱ पीएम मोदी को बिहार से बधिया करा कर भेज देना चाहिए’।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लालू यादव और प्रधानमंत्री मोदी के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। मोदी ने लालू को शैतान कहा तो बदले में पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें ब्रह्म पिशाच और बधिया करने तक की बात कह डाली।