लालू के वोटरो से नीतीश ने लगाई उम्मीद
नई दिल्ली राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल जाते ही बिहार के राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं। जदयू, आरजेडी के घर में सेंघ लगाने की तैयारी में है, जदयू नेता और मंत्री नरेंद्र सिंह ने खुले तौर पर राजद के नेताओं को पार्टी में शामिल होने का खुला निमंत्रण दे चुके हैं। जानकारों का कहना है कि राजद के एक अल्पसंख्यक नेता को जदयू की तरफ से उप मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जदयू की रणनीति अल्पसंख्यक मतदातों को हथियाने के बाद कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन करने की है। एक तरफ पार्टी अपने संगठन को खड़ा करने का प्रयास कर रही है, तो दूसरी तरफ राजद में सेंध लगाने की। माना जा रहा है कि इसी रणनीति के तहत नीतीश कुमार और पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करेंगे, ताकि अल्पसख्ंयक मतदाताओं का उन पर भरोसा जमे। लालू की गिरफ्तारी के बाद से यह माना जा रहा है कि बिहार के करीब १६ प्रतिशत अल्पसंख्यक मतदाताओं का झुकाव नीतीश की तरफ तेजी से हो रहा है। नीतीश कुमार, इनकी पहली पसंद भले ही न हों लेकिन नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोकने के लिए वो जेडीयू के साथ जाने को तैयार हैं।