नई दिल्ली: सिवान के पूर्व सांसद व राजद नेता मो. शहाबुद्दीन जेल से बाहर निकलने पर अपने पहले राजनीतिक बयान में उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपना असली नेता बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिस्थितियों का नेता करार दिया। आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी इसका समर्थन किया। अब शहाबुद्दीन और रघुवंश सिंह के इन बयानों के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है।
-जदयू नेता संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की नीतीश कुमार को किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नही है। रघुवंश सिंह लोकसभा चुनाव हारने के बाद कोमा में है,सठिया गए है। राजद का मतलब लालू यादव है और किसी के बयान का कोई मतलब नही।
– दूसरी तरफ इस लड़ाई से सबसे ज्यादा खुश बिहार में बीजेपी नजर आ रही है। बैठे बिठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। बीजेपी की मानें तो शहाबुद्दीन और रघुवंश सिंह ने नीतीश कुमार को आइना दिखाया है। ये सच है की नीतीश कुमार मास लीडर नहीं है। कल तक बीजेपी के साथ थे। अब नीतीश कुमार में कोई नैतिकता नही बची है। कल पूरा देश ने देखा की कैसे शहाबुद्दीन ने कानून का मजाक बनाया। कहां है सुशासन।