![लालू यादव की 2400 पेज की फाइल पर हस्ताक्षर करने में चार पेन की स्याही हुई खत्म](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/ghotala.png)
चारा घोटाला के देवघर केस में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित 16 दोषियों की सजा सुनाई गई। खबरों के मुताबिक सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जस्टिस शिवपाल सिंह केस की 2400 पेज की फाइल पर दस्तखत करने में चार पेन की स्याही खत्म कर चुके हैं। लालू समेत सभी दोषियों पर सजा पर सुनवाई पूरी होने के बाद शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम चाम बजे सजा सुनाई गई।