
लिफ्ट में पत्नी डिंपल संग फंसे रहे मुख्यमंत्री अखिलेश
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ: ‘बाल संसद’ में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल अचानक विधानसभा की लिफ्ट में फंस गईं। टेक्रिकल फॉल्ट के कारण लिफ्ट बंद हो गई जिसमें अखिलेश और डिंपल यादव करीब 30 मिनट तक फंसे रहे। सीएम के लिफ्ट में फंसे होने की खबर मिलते ही सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आज विधानसभा में ‘बाल संसद’ का आयोजन किया गया था। आयोग इसे ‘सेव दि चिल्ड्रन यूपी’ के साथ मिलकर आयोजित कर रहा था। इस कार्यक्रम में राज्य भर से 150 बच्चे आमंत्रित हुए थे। इस सभी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव और संसदीय कार्य मंत्री आजम खान से बातचीत करने का भी समय दिया गया था।