उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

लिस्ट हुई जारी, दक्षिण एशिया में भारत बना बादशाह और PAK सबसे नीचे

img_20160928034926GLOBAL COMPETITIVENESS INDEX (वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक) ने अपनी सालाना लिस्ट जारी की है जिसमें PAKISTAN को LAST 122वां स्थान मिला है।

वर्ल्ड इकॉनोमिक फॉर्म ने अपनी सालाना रिपोर्ट वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक (GCI) जारी की है। रिपोर्ट में सिर्फ दक्षिण एशिया के देशों को शामिल किया है जिसमें कई चौंकाने वाले आंकड़े निकलकर सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, PAKISTAN को लिस्ट में सबसे आखिरी स्थान 122वां हासिल हुआ है। वहीं इस रिपोर्ट में भारत को 39वां, श्रीलंका को 71वां, भूटान को 97वां, नेपाल को 98वां और बांग्लादेश को 106वां स्थान हासिल हुआ है। ये रिपोर्ट खुद पाकिस्तान के फाइनेंशियल डेली में काम करने वाले पत्रकार ने दी है।  GCI 2016-17 ने ये लिस्ट प्रतिस्पर्धा सूचकांक के आधार पर जारी की है।
प्रतिस्पर्धात्मक रिपोर्ट को तैयार करने में प्रत्येक देशों की कई चीजों के बारे में ध्यान रखा जाता है। जैसे वहां का स्वास्थ्य, सुरक्षा, प्राईमरी शिक्षा, उच्च शिक्षा, उत्पादन और उसकी खपत, देश का वातावरण, मजूदरी करने वालों की संख्या, वित्तीय बाजार विकास, बाजारों का दायरा, तकनीकी रूप से समक्ष आदि सूंचकांकों के बारे में ध्यान रखा जाता है।
 
वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक की लिस्ट तैयार करने में हर देश के 114 सूचकांकों को देखा जाता है। जिसमें पाकिस्तान इस साल सिर्फ 54 सूचकांक प्रदर्शित करने में कामयाब रहा। जबकि पाकिस्तान की राजनीति के वजह से देश ने 50 अन्य विकास के सूचकांकों को खो दिया। जबकि इस देश ने पिछले 1 एक साल में अन्य 10 नए सूचकांकों को हासिल किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान विकास के सूचकांक में सिर्फ आर्थिक मोर्चे पर कामयाब रहा जिसमें देश ने बेहद तेजी के साथ विकास किया है। साथ ही आर्थिक ढांचे पर तेजी के साथ काम किया है। 
पाकिस्तान में भ्रष्टाचार, क्राइम, टैक्स दर आदि चीजें फेक्टर बनीं रही हैं जिससे यहां कोई देश अपना व्यापार नहीं करना चाहता। और इसका सीधा असर PAK की GCI रैंकिंग पर पड़ा है।
 

Related Articles

Back to top button