स्पोर्ट्स

ली मैंस में फिर से हिस्सा लेंगे चंडोक

chली मैंस (फ्रांस)। भारतीय चालक करुण चंडोक ने ली मैंस-24 घंटे रेस टूर्नामेंट में तीसरी बार हिस्सा लेने की पुष्टि की है। इस रेस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय चालक चंडोक ने ली मैंस में पहली बार 2०12 में रेस किया था। फॉर्मूला-1 मोनाको ग्रा प्री. और इंडियानापोलिस-5०० के साथ ली मैंस-24 घंटे को मोटरस्पोट्र्स में ट्रिपल क्राउन रेस के रूप में जाना जाता है। चंडोक 14-15 जून को होने वाले ला सार्थे सर्किट पर भी मर्फी प्रोटोटाइप्स के साथ ही वापसी करेंगे। पिछले वर्ष भी चंडोक मर्फी प्रोटोटाइप के साथ ही रेस में हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक समस्या के कारण चंडोक और उनकी टीम आखिरी से दूसरे स्थान पर रही थी।चंडोक ने कहा  ‘‘ली मैंस में तीसरी बार वापसी करते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं। यह बहुत ही कठिन रेसिंग टूर्नामेंट है  जिसमें 5 ००० किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय करनी होती है  जो रात में भी चलती रहती है। लेकिन यहां जुटने वाली दर्शकों की विशाल भीड़ के बीच बेहतर प्रदर्शन करने में एक तरह की संतुष्टि मिलती है।

Related Articles

Back to top button