मनोरंजन
लीला की शूटिंग करना चुनौतीपूर्ण रहा : हुमा
मुम्बई : अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि दीपा मेहता के शो लीला की शूटिंग करना उनके लिए बहुत मुश्किल रहा है। हुमा ने कई प्रस्ताव ठुकराए और अपना पूरा छह महीने का समय इस शो को दिया। हुमा ने एक बयान में कहा, यह बहुत मुश्किल भरी शूटिंग थी, जब कभी-कभी हम लगातार 14-16 घंटे शूटिंग करते थे।
उन्होंने कहा, ध्यान न भटके इसलिए शूटिंग पर मैं अक्सर फोन स्विच ऑफ कर देती थी। मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ इस किरदार को निभाना चाहती थी। लीला पिछले साल सिंगापुर में एक कॉन्फ्रेंस में नेटफ्लिक्स द्वारा घोषित किए गए एशिया में बने 17 ओरिजनल शोज का हिस्सा है।