नई दिल्ली: गोवा के चर्चित लुइस बर्जर रिश्वत मामले में राज्य के पूर्व मंत्री चर्चिल अलेमाओ को गिरफ्तार किया गया है। अलेमाओ गोवा के पूर्व मंत्री थे। उन्हें 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है। बता दें कि इस मामले में क्राइम ब्रांच लुइस बर्जर के पूर्व उपाध्यक्ष सत्यकाम मोहंती और एक वरिष्ठ अधिकारी आनंद वाचसुंदर को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है। आनंद वाचसुंदर ने गोवा में विवादास्पद जेआईसीए जल परियोजना का नेतृत्व किया था। इससे पहले क्राइम ब्रांच गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत और अलेमाओ से भी पूछताछ की जा चुकी है।