रुद्रपुर: आरएएन स्कूल के सामने स्थित घर में लूट की वारदात को अंजाम देने आए तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दो तमंचे व एक चाकू बरामद किया है। लुटेरे तीन दिन पहले ही एकांत में स्थित एक घर की रैकी कर ली थी, जिसमें एक वृद्ध महिला व पुरुष रहते हैं। एसएसपी सदानंद दाते ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना पर कोतवाली पुलिस ने भूरारानी रोड पर लूट की योजना बना रहे तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विनोद पुत्र मुन्ना रावत (22) निवासी ग्राम हमीदाबाद, सुल्तान पुत्र रहमान (27) निवासी साहुकारा एवं आबिद शाह पुत्र शहजाद निवासी ग्राम हमीदाबाद बताया। तीनों बिलासपुर (रामपुर) थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस, एक चाकू तथा मोटरसाइकिल मिली है। गिरफ्तार युवक शातिर किस्म के लुटेरे हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश में लूट व चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई कि तीनों युवक आरएएन स्कूल भूरारानी के सामने स्थित एक घर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। जिस घर में लूट करनी थी वह एकांत में है और घर में सिर्फ एक वृद्ध महिला और वृद्ध पुरुष ही रहते हैं।