ब्रेकिंगलखनऊ

ले. जनरल इकरूप सिंह घुमन ने लखनऊ में पेंशन अदालत की तैयारियों का लिया जायजा

लखनऊ : छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के स्टेडियम में 23 व 24 नवम्बर को आयोजित होने वाली रक्षा पेंशन अदालत की तैयारियों का ले. जनरल इकरूप सिंह घुमन ने जायजा लिया। दो दिवसीय इस रक्षा पेंशन अदालत का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस पेंशन अदालत का आयोजन मध्य कमान और रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं की पेंशन से जुड़े मामलों को मौके पर निपटाने के उद्देश्य से आयोजित इस रक्षा पेंशन अदालत में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लगभग एक हजार पेंशनर्स भाग लेने की संभावना है।

पेंशन अदालत के दौरान पेंशनरों के दस्तावेजों से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए विभिन्न सैन्य रेजिमेन्टों के ‘अभिलेख कार्यालय’ के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहेगें। इस दौरान चिकित्सा जाॅंच सुविधाओं सहित विभिन्न स्टाल स्थापित किये जायेगें जिनमें ईसीएचएस, बैंक, आर्मी प्लेसमेन्ट नोड, सेनाभर्ती कार्यालय, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, भूतपूर्व सैनिक हेल्पलाईन सहित पंजीकरण काउन्टर इत्यादि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button