लॉटरी जीतने का फॉर्मूला जानता है ये कपल, अब तक जीत चुका है 186 करोड़
अमेरिका के मिशिगन से ताल्लुक रखने वाले एक कपल ने इतनी बार लॉटरी में जीत हासिल की कि इससे कुल 186 करोड़ रुपये कमा लिए. अब इनकी कहानी पर हॉलीवुड मूवी बनाई जा रही है. रिटार्यड हो चुके कपल ने एक टीवी शो में बार-बार लॉटरी जीतने के ट्रिक का खुलासा किया है.
ये कपल हैं- जेरी और मार्ज सेल्बी. कपल का कहना है कि उन्होंने सामान्य अंकगणित का इस्तेमाल करके ही ये करिश्मा कर दिखाया है. उन्होंने अपने फ्रेंड्स और दोस्तों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया.
कपल की कहानी पर फिल्म बनाने के लिए हॉलीवुड प्रोड्यूसर्स ने राइट्स खरीद लिए हैं. कपल करीब 6 साल तक विभिन्न लॉटरी के टिकट खरीदते रहे और हर बार अपनी जीत दर्ज कराते रहे.
पति ने वेस्टर्न मिशिगन यूनिवर्सिटी से गणित में बैचलर डिग्री ली थी. जब पहली बार लॉटरी का एक ब्राउशर उनके हाथ लगा, उन्होंने अंकगणित का फॉरमुला लगाना शुरू कर दिया. इससे पहले कपल 17 साल से किराने की दुकान चलाते थे, लेकिन उन्होंने इसे 2003 में बंद कर दिया.
कपल को मालूम हुआ कि जब कोई भी लॉटरी में 50 लाख डॉलर का जैकपॉट नहीं जीत पाता है तो पैसे को उन लोगों में बांट दिया जाता है जिनके 5, 4 या तीन नंबर भी मैच करते हों. इसके बाद कपल लाखों रुपये के हजारों टिकट खरीद लेते थे और इससे उन्हें हर बार दोगुने के करीब पैसे वापस मिल जाते थे.