स्पोर्ट्स

लॉर्ड्स टेस्ट में ये 3 इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका और ड्राँ में खत्म हुआ। ऐसे में दोनों ही टीमें अगले मुकाबले को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। मैच के आखिरी दिन जीत हासिल करने के लिए भारत प्रबल दावेदार था, लेकिन भारी बारिश के कारण आखिरी दिन का खेल शुरू ही नहीं हो सका। लेकिन इंग्लैंड टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे भारतीय टीम को बच कर रहना होगा और आने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन तो हमेशा से ही भारतीय टीम के लिए मुसीबत बनते आ रहे हैं। जेम्स एंडरसन अब तक खेल गए कुल 163 टेस्ट मैचों में 621 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

जेम्स एंडरसन ने पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए भारत के मिडिल आर्डर की कमर तोड़ दी थी। जेम्स एंडरसन ने भारतीय कप्तान को पहली ही बॉल पर आउट कर दिया था और इसके साथ ही पूरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल का भी विकेट उन्होंने ही लिया था । पूरे मैच में कुल मिला कर 4 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन एक बार फिर दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button