लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें : जिलाधिकारी
बाराबंकी : 29 नवम्बर, 2017 को मतदान में शामिल हो। जिनका नाम नामावली में हो वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है। अच्छे प्रतिनिधियों को चुनने के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जवाहर लाल डिग्री महाविद्यालय बाराबंकी के डॉ0जे0पी0एन0सिंह स्मृति सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान के प्रतिशत को देखते हुए बाराबंकी में जागरूकता की गोष्ठी आयोजित की गयी। निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधायें उपलब्ध करवायी गयी है, निर्भय होकर मतदान किया जाये। जनता अपने विचार, मत से प्रत्याशी का चुनाव करेंगी। मुख्य विकास अधिकारी अंजनी कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि वोटर के रूप में जितने लोग भी है उनके द्वारा अपने मतदान की प्रक्रिया को शत प्रतिशत निभाया जाये। उन्होने बताया कि एक मत से भी मतदान प्रतिशत की संख्या बढ़ायी जा सकती है। उन्होने युवाओं से कहा कि अधिकांश लोगों को प्रेरित किया जाये कि मतदान प्रक्रिया में सहयोग करें।
अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सभी लोगों द्वारा कुशल प्रत्याशी को मतदान किया जाये। ”मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी“ ”पहले मतदान फिर जलपान“ के नारे लगवा कर गोष्ठी को सकुशल बनाया गया। एसडीएम द्वारा बताया गया कि जो हमारे विकास में शामिल हो उसे ही चुना जाये। स्थानीय निकाय को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण बातें बतायी। उन्होने बताया कि अच्छे प्रतिनिधियों को चुनने के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाये। महाविद्यालय के एक विद्यार्थी साहब नारायन शर्मा द्वारा ” मतदान करो, मतदान करो, मतदान करो, मतदान करो, अपने मत की महत्ता की पहचान करो“ लाइनों से लोगों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सारंग द्वारा किया गया। गोष्ठी में जिला विद्यालय निरीक्षक, विद्यालय प्रधानाचार्य, डॉ0कौशलेन्द्र कोआर्डिनेटर तथा भारी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रही।