राष्ट्रीय

लोकपाल विधेयक सोमवार को संसद में आया तो अनशन तोड़ दूंगा: अन्ना

annaaरालेगण सिद्दि. (एजेंसी)। प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक को सोमवार को संसद में लाती है तो वह अनशन समाप्त कर देंगे। जन लोकपाल की मांग को लेकर यहां अनिश्चितकालीन अनशनकर रहे 75 वर्षीय श्री हजारे ने कहा .. लोकपाल विधेयक पारित कीजिए मैं उसी दिन अपना अनशन समाप्त कर दूंगा1.. श्री हजारे ने राजनीतिक दलों खासकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि इन दलों ने सशकत लोकपाल के लिए उनकी लगभग सभी मांगों को मान लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनकी राष्ट्रपति. प्रधानमंत्री तथा केंद्रीयजांच बयूरो .सीबीआई. को लोकपाल के दायरे में लाने की बात मान ली है और यह काम प्रशंसनीय है। उन्होंने मांग की है कि लोकपाल के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button