फीचर्ड

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के लिए 48 लाख की जगुआर, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Sumitra-Mahajan-1लोकसभा स्पीकर और इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन की आधिकारिक कार सफेद रंग की जगुआर XE होगी. लोकसभा स्पीकर के लिए 48.28 लाख रुपए की जगुआर कार खरीदी गई है. सुरक्षा कारणों की वजह से लोकसभा स्पीकर के लिए इस कार को खरीदा गया है. इस कार की विशेषता है कि इसे मिसाइल भी नहीं भेद सकती.

सुमित्रा महाजन को स्पीकर होने के नाते लोकसभा की ओर से टोयोटा कैमरी मिली हुई थी. इस कार के पांच साल पुरानी होने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पीकर के लिए नई कार का ऑर्डर दिया गया था.

लोकसभा सचिवालय की तरफ से बताया गया है कि नई कार को खरीदने के लिए 23 मई को राशि जारी की गई थी. इसी दिन कंपनी ने कार को स्पीकर के आधिकारिक सरकारी आवास पर डिलीवर कर दिया.

‘लोकसभा स्पीकर के लिए चुना सस्ता विकल्प’

प्रोटोकॉल के हिसाब से लोकसभा स्पीकर 6ठे स्थान पर आती हैं. लोकसभा सचिवालय के सचिव डीके भल्ला ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि स्पीकर के लिए दो कारों का विकल्प उनके पास आया था. इनमें बीएमडब्ल्यू और जेगुआर थी. इन दोनों में से बेहतर के साथ ही सबसे सस्‍ते विकल्‍प का चुनाव किया गया.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने सुमित्रा महाजन के लिए लग्जरी कार खरीदे जाने पर सवाल उठाए है. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने स्पीकर से कहा है कि वे लग्जरी कार के इस्तेमाल पर फिर से विचार करें.

तिवारी ने कहा कि यह तय करना स्पीकर की जिम्मेदारी है कि जब देश का एक-तिहाई हिस्सा गंभीर कृषि संकट से जूझ रहा है तो क्या ऐसी गाड़ी का इस्तेमाल करना सही रहेगा.

Related Articles

Back to top button