अजब-गजबफीचर्डराजनीतिलखनऊ

लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोर ग्रुप की समीक्षा बैठक

लखनऊ : लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोर ग्रुप की समीक्षा बैठक हो रही है, बैठक में दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल, अनिल कुमार, आलोक कुमार, शिव प्रकाश और सुनील बंसल जैसे लोग शामिल हैं। आरएसएस के आलोक कुमार गुप्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक हैं, जबकि अनिल कुमार सिंह पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक हैं। इस बैठक में उत्तर प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बैठक में हार की वजहों पर चर्चा होगी, क्योंकि भाजपा अभी से 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है। पिछले दिनों अमित शाह ने कहा था कि ऐन वक्त पर बसपा और सपा ने गठबंधन कर लिया, जिसकी वजह से भारतीय जानता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। उपचुनाव में हार के बाद यह बैठक तय मानी जा रही थी।
गौरतलब है की अमित शाह ने कहा था, हमने हार के कारणों की जांच के लिए कमेटी बनाई है और उसकी जो रिपोर्ट आएगी उस पर काम किया जाएगा, हमें यह ध्यान रखना होगा कि उपचुनाव स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रख कर लड़े जाते हैं, हर स्थानीय चुनाव का अलग परिदृश्य होता है, लेकिन आम चुनाव में बड़े नेता और बड़े मुद्दे शामिल होते हैं, साल 2019 में भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अधिक सीटें हासिल करेंगी।

Related Articles

Back to top button