नई दिल्ली। आम चुनाव के तहत छठे चरण में 12 राज्यों के 121 लोकसभा क्षेत्रों में गुरुवार को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। बिहार , छत्तीसगढ़, जम्मू एवं कश्मीर झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, आडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की जिन 121 क्षेत्रों में मतदान हो रहा है वहां के करीब 19.7 करोड़ मतदाता 1 767 प्रत्याशियों में से अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करेंगे। ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ 147 सदस्यीय विधानसभा के 77 क्षेत्रों के लिए भी मतदान कराए जाएंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। इससे पहले ओडिशा में 1० अप्रैल को मतदान होना था।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘‘निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां कर ली हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए हमने सभी संसाधन जुटा लिया है।’’अभी तक पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और इस दौरान 111 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जा चुका है। मतदान 7 अप्रैल से ही शुरू हो चुके हैं। गुरुवार को अबतक संपन्न दौर के मुकाबले सबसे अधिक सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। गुरुवार को जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है उनमें गुलाम नबी आजाद (उधमपुर) मेनका गांधी (पीलीभीत) शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब) जसवंत सिंह (बाड़मेर) एम. वीरप्पा मोइली (चिक्कबल्लपुर) अनंत कुमार और नंदन नीलेकणि (बेंगलुरू दक्षिण) मीशा भारती (पाटलीपुत्र) सचिन पायलट (अजमेर) सुशील कुमार शिंदे (सोलापुर) बूटा सिंह (जालौर) अशोक चव्हाण (नांदेड़) गोपीनाथ मुंडे (बीड़) सुप्रिया सुले (बारामती) वी. बालकृष्णन (बेंगलुरू सेंट्रल) बी. एस. येदियुरप्पा (शिमोगा) और एस.एस. अहलूवालिया और भाइचुंग भूटिया (दार्जिलिंग) हैं। गुरुवार को मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने 225387 केंद्र बनाए हैं और इसके लिए करीब 13 लाख कर्मचारियों की तैनाती की गई है।