लोहरदगा उपचुनाव: कांग्रेस के सुखदेव भगत ने दर्ज की जीत
गुमला. झारखंड लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सुखदेव भगत ने आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत को 23 हजार 2 सौ 88 वोटों से हरा दिया है. सुखदेव भगत को जहां 73859 वोट मिलें. वहीं निकटम प्रत्याशी आजसू की नीरू भगत 50571 वोट मिले. जबकि जेवीएम के बंधु तिर्कि को 16 हजार 9 सौ 51 वोट मिले हैं.
दरअसल, आजसू विधायक कमल किशोर भगत के सजायाफ्ता होने के कारण उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी. इस कारण लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराया गया. चुनाव के दौरान 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी.
सत्ता पक्ष की नजर में ये वोट केंद्र और राज्य सरकार के विकास को देखते हुए जनता ने सत्ता पक्ष के लिए किया. वहीं, विपक्ष का मानना था कि दोनों ही सरकार से मोहभंग के बाद जनप्रतिनिधि बदलने के लिए भारी संख्या में मतदान किए गए.
ऐसे में सियासी पंडितों के मुताबिक, लोहरदगा के संभावित नतीजे को रघुवर सरकार के कामकाज को जोड़कर देखा जा सकता है.
एक नजर लोहरदगा विधानसभा सीट पर
2009 में केके भगत ने 606 वोट से सुखदेव भगत को हराया था.
2014 में केके भगत ने 592 वोट से सुखदेव भगत को हराया था
2015 के उपचुनाव में 9 प्रत्याशी खड़े हुए चुनाव मैदान में.
23 जून 2015 को रांची सिविल कोर्ट से सजायाफ्ता हुए थे विधायक केके भगत