लड़कियां शादी करने से पहले लड़कों में ध्यान दें ये बातें, नहीं तो लाइफ बर्बाद होना तय
शादी एक ऐसे रस्म है जो दो लोगों के बीच का संबंध है और दो परिवारों के बीच संबंधों का महत्वपूर्ण स्थान है. लड़की शादी के बाद एक नए घर में जाती है उसे नए घर में नए लोगों के साथ रहना होता है फिर उनमें साथ बिताना होता है इसीलिए हम लड़कियों के लिए लेकर आये हैं यह पोस्ट. इसके माध्यम से उनको बताएँगे की किन बातों का ध्यान देना होगा लड़कों में जिससे आपको शादी के बाद न पछताना पड़े.
लड़कों की सोच पर देना होगा ध्यान
ध्यान रखे की जिससे आप शादी करने जा रहे है उसकी सोच कैसी है हर रिश्ता विश्वास के ऊपर होता है अगर उसको बात-बात पर शक करने की आदत है तो आप इन लड़कों से किनारा ही करे.
लड़के की सोच संबंधो को लेकर कैसी है ?
आपको इसका भी ध्यान रखना पड़ेगा की आप जिससे अपनी सारी लाइफ जोड़ने जा रहे है वो सिर्फ आपके साथ संबंध बनाने के लिए तो शादी नहीं कर रहा है आपको उनसे बाते करके उनके इस चीज़ का पता चल जायेगा अगर आपका पार्टनर ऐसा है तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है
केयर न करने वाला
आपको इस बात पर भी ध्यान देना पड़ेगा की आपका पार्टनर आपके इज़्ज़त करता है या नहीं वो आपके फीलिंग्स समझता है या नहीं अगर आपके मुश्किल वक़्त में हेल्प नहीं करता है तो आप सावधान हो जाये शादी के बाद भी आपको ऐसा ही नेचर मिलने वाला है
टाइम न देने वाला
आपको देखना पड़ेगा की आपका पति आपको टाइम देता है या नहीं या अपनी ही लाइफ मैं बिजी रहता है ? और अगर वो जायदा कण्ट्रोल में रखता है तो आपको इन लड़कों से बचना होगा नहीं तो आपको शादी के बाद पछताना पड़ जायेगा.