लड़कियों के हेयरस्टाइल से जाने कैसा है उनका स्वभाव
हर इंसान की अपनी अलग स्टाइल होती है. ऐसे ही अधिकतर लोगों की हेयरस्टाइल भी अलग-अलग होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी हेयरस्टाइल से आपके बारे में भी कई चीजें पता चलती हैं. आइए जानते हैं.
अगर आप दाहिनी तरफ मांग निकालते हों?
– आम तौर पर ऐसे लोग शनि प्रधान होते हैं
– ऐसे लोग बड़े दृढ निश्चयी और कर्मठ होते हैं
– परन्तु जीवन के प्रारंभिक समय में उनको खूब संघर्ष करना पड़ता है
– क्रोध आना और जरूरत से ज्यादा जिद्दी होना इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है
– ऐसे लोगों को आयु के 32वें और 48वें वर्ष में विशेष लाभ होता हुआ देखा जाता है
– संघर्ष से समस्या हो रही हो तो यह स्टाइल बदल दें
अगर आप बाईं तरफ मांग निकालते हों
– बृहस्पति या चन्द्रमा प्रधान लोग आम तौर से बांईं ओर मांग निकालते हैं
– यद्यपि ऐसे लोग बुद्धिमान और सरल होते हैं परन्तु घोर लापरवाही भी इनमे पायी जाती है
– भाग्य और ईश्वर की कृपा इनके पास दोनों ही होती है और कम उम्र में सफलता पा जाते हैं
– आयु के 23वें और 33वें वर्ष में ये विशेष सफल होते हैं
– अगर आप बहुत ज्यादा लापरवाह हो रहे हों तो यह स्टाइल बदल दें
अगर आप सिर के बीच से मांग निकालते हैं
– शुक्र प्रधान लोग आम तौर पर सर के बीच से मांग निकालते हैं
– ऐसे लोग बड़े चंचल स्वभाव के होते हैं , और बार बार उनके जीवन में उतार चढ़ाव आता रहता है
– धन तो खूब आता है पर धन बचा पाना सम्भव नहीं होता, अक्सर धन की किल्लत होती है
– आयु के 35वें, ४२वें और 50वें वर्ष में इनको विशेष सफलता मिलती है
– जिनको अपयश जल्दी मिल जाता हो उन्हें यह स्टाइल नहीं रखना चाहिए
अगर आप बालों में मांग नहीं निकालते, यानी बाल या तो ऊपर की ओर होते हैं या बिखरे होते हैं
– आम तौर पर बुध की प्रधानता वाले लोग या तो मांग नहीं निकालते या बाल बिखरे होते हैं
– ऐसे लोग जीवन में बार बार बदलाव करते हैं परन्तु उनको एक रास्ते पर चैन नहीं मिलता अतः मुश्किलें बहुत आती हैं
– ऐसे लोग कला संगीत साहित्य लेखन में बहुत रूचि रखते हैं और इसमें बड़ी सफलता पाते हैं
– ऐसे लोगों को आयु के 39वें, 45वें और 55वें वर्ष में विशेष सफलता मिलती है
– अगर जीवन में काफी उतार चढ़ाव हो तो यह स्टाइल बदल देना चाहिए
अगर आपके बाल घुंघराले हैं
– यह बाल शुक्र और चन्द्रमा से सम्बन्ध रखते हैं
– व्यक्ति के जीवन में सब कुछ बहुत अच्छा होने पर भी भावनात्मक समस्याएँ आती हैं
– ऐसे लोगों को पारिवारिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है
– ऐसे लोगों को अपने स्वभाव और आचरण का विशेष ध्यान रखना चाहिए
– आयु के 25वें, 38वें और 45वें वर्ष में इनको विशेष सफलता मिलती है
– भावनात्मक लोगों को घुंघराले बालों से बचना चाहिए
अगर आपके सिर पर बाल नहीं हैं
– सूर्य की प्रधानता से सर पर या तो बाल नहीं होते या कम से कम होते जाते हैं
– ऐसे लोगों को पिता का सुख कम मिलता हुआ देखा जाता है
– ऐसे लोग राजनीति, प्रशासन और चिकित्सा के क्षेत्र में खूब उन्नति करते हैं
– ऐसे लोगों की वाणी बड़ी कठोर होती है और आम तौर पर इससे सम्बन्ध बिगड़ जाते हैं
– आयु के 29वें, 34वें और 40वें वर्ष में इनको विशेष लाभ होता है
– सिर को बिलकुल चिकना न रखें, अन्यथा सूर्य कमजोर होगा